तीन दिन की पार्टी के लिए 7500 करोड़ खर्च किये
दुनिया की सबसे आलीशान और सबसे बड़ी और सबसे महंगी पार्टी जिसने फ़िज़ूल खर्चो के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस जैसे पार्टी नहीं पहले कभी हुई थी और नहीं आगे भी किसको ऐसी पार्टी करने की हिम्मत होगी. इसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट के लजीज खाने , लक्ज़री ड्रिंक्स , फाइव स्टार जैसे रहने की सुविधा और यूरोपियन जैसा सजावट और सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट इस पार्टी में आने वाले गेस्ट थे. इसमें शेनशाओ से लेकर देश के प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति शामिल थे . इस पार्टी में पुरे 65 कंट्री के दिग्गज लोग थे . पार्टी की खास बात तो ये थी कि ये पार्टी सेवन स्टार होटल में नहीं बल्कि एक बंजर रेगिस्तान में की थी. सिर्फ 3 दिन के पार्टी के लिए रेगिस्तान का नक्शा ही बदल दिया था. और वो भी रातों रात . ये कहानी है उस पार्टी की जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी थी. ये पार्टी न ही किसी अरब शहजादे ने दी थी न ही किसी बड़े बिज़नेस टायकून ने. बल्कि ये पार्टी थी ईरान के किंग शाह मोम्मद रेजा पहलवी कि. ये बात है 1960 के दौर की जब ईरान रूलर शाह मोम्मद रेज़ा पहलवी हुआ करते थे जिनको राजाओं के राजा भी कहा जाता था . शाह दु